Invalid slider ID or alias.

लुट के आरोपीयों को 24 घण्टे में ही गिरफतार कर आरोपीयों के कब्जे से लुट का सामान बरामद किया।

कपासन
जिला पुलिस अधीक्षक दिपक भार्गव द्वारा चोरी व लुट कि घटनाओ कि गम्भीरता को देखते हुए कि कल दिनांक 05.11.2020 को सुबह आटा फैक्ट्री सिंहपुर थाना कपासन के पास हाईवे रोड पर अज्ञात बदमाशानों द्वारा राह चलते मोटरसाईकिल चालक लेहरू भील निवासी सिंहपुर को रुकाकर गले में पहनी रामनमी को छिनकर अज्ञात बदमाशान भाग गये। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण सख्या 320/2020 धारा 392 भादस दर्ज कर जांच फुलचन्द सउनि के जिम्मे कि गई। वारदात कि गम्भीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पूलिस अधीक्षक सरिता सिंह , वृताधिकारी वृत्त कपासन दलपत सिंह भाटी के निर्देषन में थानाधिकारी कपासन हिमांषुसिंह राजावत पुनि के नेतृत्व में टिम का गठन कर अज्ञात अभियुक्तो कि तलाश कि गई। टोलनाक सिंहपुर व अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। व मुखबीर मामुर किये गये। दौहराने तलाश सूचना मिली कि उक्त हुलीए कि मोटरसाईकिल व हुलीए के दो लडके भोपालसागर कि तरफ से हाईवे रोड पर कपासन कि तरफ आ रहे है। जिस पर सउनि मय टीम द्वारा दरगाह चौराहा पहुंच नाकाबन्दी शुरू कि गई। दौहराने नाकाबन्दी उक्त हुलीए के दो लडके मोटरसाईकिल मुंह पर कपडा बांधे हुए आते हुए दिखायी दिये जिन्हे रोककर नाम पता पूछा तो घबरा गये व हडबडाहट में गलत नाम पते बताने लगे । जिस पर तसल्ली देकर पुछताछ कि व संदिग्ध होने से थाने पर लाये तो एक लडके कि जेब में तलाशी के दौरान सौने की रामनमी मिली जिसके बारे में पुछने पर बताया कि हमने आटा चक्की सिंहपुर के पास एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को रुकवाकर कल सुबह यह रामनमी छिनी थी जिसे हम बेचने कि फराक में घुम रहे है दोनो लडको का नाम पता पुछा तो अपना नाम राकेश बैरवा पिता घमेर बैरवा उम्र 21 साल निवासी एफसीआई गौदाम के पीछे चंदेरिया व दुसरे ने अपना नाम प्रवीण उर्फ प्रेम पिता जुगनू जाति कुछबन्दा उम्र 21 साल निवासी निवासी एफसीआई गौदाम के पिछे गली न 03 चंदेरिया थाना चंदेरिया हाल फतेहनगर बताया जिन्हे गिरफतार कर पुछ्ताछ जारी पुछताछ में अभियुक्तो से और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है।

Don`t copy text!