चित्तोडगढ़-इंदिरा गांधी स्टेडियम में वालीबॉल प्रतियोगिता का विशाल एकेडमी चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में हुआ शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छात्र छात्रा वर्ग (2021-22) की चित्तौड़गढ़ में दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को आरंभ हुई। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक विशाल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निदेशक बंशीधर कुमावत ने बताया कि वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व जिला खेल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह भाटी वह मुख्य अतिथि माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ शांतिलाल सुथार, माध्यमिक उप जिला शिक्षा अधिकारी राम गोपाल, विशाल अकादमी संस्था के प्रबंधक निदेशक एच पी कुमावत, शारीरिक शिक्षक धर्मचंद उपस्थित थे। विशाल एकेडमी के निदेशक बीडी कुमावत ने सभी अतिथियों का उपरना उड़ा कर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता ध्वजारोहण किया गया। अपने उद्बोधन में माध्यमिक उप जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल ने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और अपने जिले का नाम रोशन करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला खेल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह भाटी ने कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना काल की स्थिति में कोई खेल कूद प्रतियोगिता नहीं हुई। लेकिन अब खिलाड़ियों को जो अवसर मिला है उसे बनाना चाहिए और अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करके आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह कहा कि इन विकट स्थितियों में भी भारत के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है और हमें यह भूलना नहीं चाहिए। माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना को आत्मसात करते हुए खेलों के नियमों का पालन करते हुए खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपने जीवन को भी बेहतर बना सकता है और आने वाली चुनौतियों का सही ढंग से सामना करके सफल बन सकता है। प्रतियोगिता के आयोजक विशाल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक बीडी कुमावत ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले से अच्छे खिलाड़ी चुनकर आगे राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे जो गर्व की बात है । मुख्य निर्णायक गुणवंत जी पुरबिया एवं शंकर जी धोबी उपस्थित रहे एवं मंच संचालन प्रिया पारीक एवं त्रिलोक जी शर्मा ने किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 29 टीमें भाग ले रही है जिसमें छात्रा वर्ग की 14 टीमें व छात्र वर्ग की 15 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 तक चलेगा।