वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। रोड़वेज श्रमिक संगठनों एटक, सीटू, इन्टक, रिटायर्ड एसोसिएशन कल्याण समिति के आव्हान पर जारी प्रदेशव्यापी आंदोलन के नौवे चरण में बुधवार दोपहर 12 बजे केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर ढ़ोल बजाओ सरकार जगाओ के नारो के साथ आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। रोड़वेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा संयोजक श्यामप्रकाश सोनी ने बताया कि रोड़वेज कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग लागू कराने, वर्ष 2016 से करीब 50 माह से सेवानिवृत हुए श्रमिको के रिटयर्ड परिलाभों का एक मुश्त भुगतान कराने, जनता की सुविधा एवं सुचारू वाहन संचालन के लिए तत्काल 1500 नई बसे खरीदने, नौ हजार रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती कराने आदि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारी जुलाई, 2021 से लगातार आंदोलनरत है।
इधर संयुक्त मोर्चा के एटक क्षेत्रिय कार्यकारी अध्यक्ष नागेश कुमार, अध्यक्ष मोहब्बतसिंह भाटी, सचिव दिलीप जयपाल, इन्टक के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, अध्यक्ष आनन्दसिंह, सचिव अशोक सिंधी, सीटू के दिलीपसिंह रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकरसिंह राणावत, सचिव भीकचंद शर्मा, कल्याण समिति के अध्यक्ष रामनिवास कुमावत, सचिव राजमल शर्मा ने रोड़वेज के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों से दोपहर 12 बजे केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर एकत्रित हो आक्रोश प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की।
Invalid slider ID or alias.