वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान के जाने-माने यूट्यूब कॉमेडियन स्टार विनोद रंगीला जल्द ही रक्त संबंध वेब सीरीज में नजर आएंगे रक्त संबंध वेब सीरीज का पोस्टर लुक जारी हो चुका है इसके पहले भी विनोद रंगीला ने काफी शॉर्ट फिल्म्स और वीडियो सोंग्स में काम किया है इनके अलावा यूट्यूब पर उनके कॉमेडी वीडियो की भरमार है लेकिन अब विनोद रंगीला ने जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा लिया है हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रक्त संबंध वेब सीरीज नवंबर में रिलीज होने वाली है इस वेब सीरीज में विनोद रंगीला विधायक के साले के किरदार में नजर आएंगे,वेब सीरीज की कहानी राजनीति और फैमिली ड्रामा पर आधारित है। रक्त संबंध वेब सीरीज के निर्माता रणजीत सिंह पवार, निर्देशन सुनील तेली ओर ओर सह निर्देशन प्रिंस अनिल ने किया हैं। इसके साथ ही आश्रम जैसी बड़ी वेब सीरीज कर चुके रणजीत सिंह पवार विधायक के किरदार में नजर आएंगे वेब सीरीज के अंदर काफी टीवी सीरियल कर चुके जिमी पारीक विधायक के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे, नीना गुप्ता के साथ मसाबा मसाबा वेब सीरीज कर चुके हैरी , सहायक, प्रहलाद दासा, सुमन बेरागी, राज भाई, पियूस शर्मा, राहुल भूनिचा, दिलीप , तोषित , हर्षित यादव आदि नजर आएंगे। वेब सीरीज का फर्स्ट सीजन नवम्बर में दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा।
Invalid slider ID or alias.