चित्तोडगढ़-लोक कलाकारों की टीम गाँव-गाँव करेगी जागरूक, जिला कलक्टर ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वन के निर्देश दिए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में लोक कलाकारों की टीम बुधवार से ग्राम पंचायतो में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आमजन को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों का लाभ उठाने हेतु जागरूक करेगी।
जिला कलक्टर सुबह दस बजे टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा इन टीमों को शेष पंचायतों में भेजा जाएगा जहाँ आगामी दिनों में शिविर आयोजित होने हैं। पहले दिन बुधवार को ये कलाकार तुम्बडिया, रूपाखेडी, खाखली, डला उर्फ़ किशनपूरा, नन्दवाई, तम्बोलिया पंचायतों में प्रस्तुती देगी। सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी टीम का अभियान के प्रभावी क्रियान्वन हेतु सहयोग करेंगे। ये लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति में कलाकार राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। प्रस्तुती में शिविरों में हो रहे कार्यों की जानकारी देकर लोगों को शिविरों में आने हेतु प्रेरित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वन के निर्देश दिए हैं।