वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना।प्रशासन गावो के संग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंथारिया मुख्यालय पर प्रधान सुशीला कवर आक्या की उपस्थिति में शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में प्रधान आक्या ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर ने कुल 19 विभागों के अधिकारी उपस्थित थें जहाँ लोगो को 40 आवासीय पट्टे भी वितरित किये वही 12 प्रधानमंत्री आवासीय योजना की स्वीकृतियां जारी की गई। इस दौरान के शिविर में सरपंच प्रतिनिधि कालूराम जाट सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित ने शिविर में किशोरी बालिका के जन्म दिन पर केक भी काटा।
इस डेयरी सहकारी समिति की ओर से कुट्टी की मशीन की सब्सिडी का एक चेक दिया गया एवं दो एफ डी 11000 की दी गई एवं कृषि विभाग के अंतर्गत भू संरक्षण यंत्र के फसल में दवाई छिड़काव की दो मशीनें भी दी गई। शिविर में ,तहसीलदार भेरूलाल टेलर डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा विकास अधिकारी नवीन कुमार कुमावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर , नायब तहसीलदार रामलाल मेघवाल एवं सभी विभाग के आए अधिकारीगण भी मौजूद थे। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच शांता देवी जाट पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि कालूराम जाट उपसरपंच गोपाल सोनरडा राशन डीलर बाबूलाल माली लक्ष्मण जाट सोनरडा सहकारी समिति के व्यवस्थापक नारायण लाल तेली डेरी सचिव भेरु लाल जाट ऋषि बुनकर एबीवीपी के मनोज कुमार मानपुरा एवं कई लोग शिविर में मौजूद थे आज शिविर में मुख्य पॉइंट सोनियाणा गांव में बिलानाम एव गौचर भूमी अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। कर रखा लोगों को हटाने की मांग की गई ।ग्राम पंचायत क्षेत्र से आए लोगों ने अपने अपने गांव की समस्या रखी।
Invalid slider ID or alias.