वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।शंभूपुरा थानाधिकारी सुनील कुमार टेलर ने बताया कि अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया गया जिस पर टीमों द्वारा सूचना संकलन करते हुए अभियुक्त कालू पिता लूंगा कालबेलिया निवासी नई आबादी बामनिया व अभियुक्त अनारदीन पिता अली मोहम्मद निवासी गिलुण्ड के कब्जे से 1-1 टोपीदार बंदूक जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज किए गए।
साथ ही अभियुक्त जगदीश पिता पृथ्वीराज भील निवासी नई आबादी बामणिया के कब्जे से एक धारदार छुर्रा जप्त कर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में एक प्रकरण दर्ज किया गया एवं अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी टेलर ने बताया कि आर्म्स एक्स में कुल 3 प्रकरण दर्ज किए जा कर अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक बलवंत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र, कॉन्स्टेबल दिनेश, मुकेश, चालक देवकिशन, हेड कांस्टेबल नवरंग लाल, हेड कांस्टेबल बिंदु सिंह, कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार का विशेष योगदान रहा।