Invalid slider ID or alias.

पंचवटी में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने मनाया स्थापना दिवस एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
दुर्गावाहिनी मातृशक्ति चित्तौड़गढ़ द्वारा मातृशक्ति नगर संयोजिका सरस्वती शर्मा के नेतृत्व में स्थापना दिवस एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। सरस्वती शर्मा ने आचार पद्धति करा कर अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया।
दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका लता पंड्या ने विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की स्थापना उद्देश्य एवं संगठन विस्तार की जानकारी देते हुए महिषासुरमर्दिनि को आदर्श मानकर दुर्गा वाहिनी की बहनों से आह्वान किया कि शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का महत्व समझते हुए हमारे आसपास समाज मैं घूम रहे महिषासुर से हमारी स्वयं की रक्षा करते हुए हमारी बहन बेटियां समाज और राष्ट्र की रक्षा करनी है, साथ ही नए दायित्व वान बहनों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उमा जी शर्मा, सरस्वती शर्मा, मधु जी छाबड़ा, सुमन, संगीता ओझा, मांगीबाई ,शिवानी, गायत्री राव, कमलेश उपाध्याय, प्रभावती शुक्ला,प्रीति,सपना, बाली देवी गायत्री उपाध्याय,आदि बहनों ने मां दुर्गा के भजन एवं राष्ट्रगीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में सभी बहनो शस्त्र पूजन किया महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Don`t copy text!