Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-ग्रीन अश्वमेघ अभियान के तहत 4000 किलोमीटर की यात्रा पर निकले अभिनव का शंभूपुरा में किया भव्य स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।पाली से साइकिल पर निकले अभिनव भारती सोमवार को शंभूपुरा पहुंचे जिसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपुरा तथा पंचायत परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर पांच पांच पौधे लगाए गए तथा विद्यार्थियों तथा ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अभियान के अंतर्गत अभिनव भारती राजस्थान के सभी 33 जिलों में साइकिल द्वारा यात्रा करेंगे तथा प्रत्येक जिले में 5 पौधे रोपित करेंगे एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। वो इस 4000 किलोमीटर की यात्रा को लगभग 45 दिन में पूरा करेंगे।
अभिनव भारती ग्रीन अश्वमेघ अभियान प्रभारी का अभिनंदन एवं स्वागत व विभिन्न कार्यक्रम बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा शंभूपुरा स्टाफ के सानिध्य में हुआ।
इस दौरान सरपँच अजय चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक किशन भारती, पीईईओ एवं प्रधानाचार्य युगल किशोर शर्मा, शारिरिक शिक्षक गुलाब सिंह सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भगवती लाल सालवी ने किया।

Don`t copy text!