Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-नवरात्रि में महिला शक्ति की अनूठी पहल, दुर्ग पर वानर सेना को 1 क्विंटल केला खिला लिया माताजी का आशीर्वाद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व बजरंग सेना प्रदेश महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि आज जो महिलाएं काम कर रही अलग-अलग क्षेत्रों में चामटी खेड़ा व चंदेरिया एव शहरी क्षेत्र में आज जन सभी मातृशक्ति द्वारा दुर्ग पर वानरों को एक क्विंटल केले खिला कर माता रानी का आशीर्वाद लिया गया।
शर्मा ने बताया कि समूह की महिलाएं कई आम महिलाओं को रोजगार दे रही है जिसमें करीब 15 से 20 परिवार काम कर रहे हैं और श्रीनाथ समूह की महिला अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य समूह को काम देकर उनके प्रोडक्ट बाहर के राज्यों में भेज रही है जिससे कि महिला आत्मनिर्भर बन सकें और घर चलाने में सहारा मिले, आज राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाएं जो कि आम महिलाओं तक मिल नहीं पाती वह योजना मात्र व्यापारी व अधिकारियों की पत्नी व उनके परिवार इन योजनाओं का फायदा उठाते हैं और आज चित्तौड़गढ़ में लाखो रुपयों का कई समूहों को लोन दिया गया लेकिन आज उनकी महिलाएं उन पैसों का ब्याज पर देकर महिलाओं को कर्जदार बना रही है लेकिन प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है और इसमें ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत वह बैंक वालों की मिलीभगत के साथ यह काम हो रहा है इसमें प्रशासन को ध्यान देना आवश्यक है जिससे कि महिला कर्जदार ना बने और जो सरकार द्वारा योजना मिलती है वह सही महिला वह आम महिलाओं तक वास्तव में धरातल तक मिले।
शर्मा ने बताया कि आज श्रीनाथ समूह के माध्यम से जितना गवर्नमेंट से 5 से 10 लाख का लोन मिलता है उससे अधिक बगैर किसी लोन के यह महिलाएं कच्चा माल बाहर के राज्यों से मंगवा कर विदेशों तक व बाहर के राज्यों में भेज रही है यदि इनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल जाए तो यह महिला शहर में भी अपनी छाप छोड़ सकती है लेकिन ऐसा राजस्थान सरकार द्वारा होता हुआ संभव नहीं लग रहा है।
अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि आज महिलाओं को राजस्थान में उत्पीड़न व रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन धरातल पर यदि सरकार सही तरीके से काम करेगी तो आने वाले वक्त में उनके लिए यह और अपनी सीट बचाने का मौका रहेगा अन्यथा इसको लेकर चित्तौड़गढ़ शहर में चुनाव के वक्त यही महिलाएं कॉन्ग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
Don`t copy text!