Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-भक्त कि आस्था ऐसी मध्यप्रदेश से बैलगाड़ी लेकर दुर्ग पहुचा, ऊपर ले जाने से मना किया तो नीचे ही छोड़ बेलों के साथ ऊपर गया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।देखा जाय तो जहा आजकल लोगो की भगवान में आस्था कम होती जा रही है ऐसे में भी कई भक्त ऐसे भी है जो आस्था और श्रद्धा का काफी सराहनीय उदाहरण पेश कर रहे है ऐसा ही एक दृश्य चित्तौड़गढ़ में देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार एक भक्त जो की मध्यप्रदेश के आया ओर वह बैलगाड़ी लेकर आया उसे यह बैलगाड़ी भी दुर्ग स्थित कालिका माताजी के यहाँ अर्पण करनी थी लेकिन उसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा गाड़ी को ऊपर ले जाने से इनकार कर दिया तो उसने गाड़ी को नीचे ही छोड़ दिया और बैलों के साथ ऊपर पहुच गया, वही क्षेत्रवासियों में बताया कि वह गाड़ी को माताजी के चरणों मे अर्पण करने आया पूरे नवरात्रा वह मंदिर में ही रहेगा और बेल को भी साथ लेकर गया ऐसे में भक्तों की आस्था के आधार पर पुरातत्व विभाग को यह गाड़ी भी ऊपर पहुचानी चाइए ताकि शक्ति व भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ की जो पहचान है उससे यहाँ आने वाले पर्यटक भी देखे और माताजी की यह भेंट भी सुरक्षित रहे।

Don`t copy text!