Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-शिविरों में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुँचाए – जिला कलक्टर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागर में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए मौके पर ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें।
उन्होंने बैठक में राजस्व विभाग द्वारा शिविरों के दौरान किए जाने वाले कार्यों की अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे राजस्व अभिलेख, खातों का शुद्धिकरण, आपसी सहमती से खातों का विभाजन, रास्ते के प्रकरण, नवीन रास्त एवं पुराने रास्तों को चोड़ा करने, गैर खातेधारी से खातेधारी के अधिकार, सरकारी, चारागाह, विभागीय भूमियों से अतिक्रमण हटाने, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, आबादी विस्तार, भूमि आवंटन, सार्वजनिक, राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन आदि के प्रस्ताव, जाति, मूल, हैसियत प्रमाण-पत्र, नामान्तरकरण आदि कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा सके।
जिला कलक्टर ने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सहभागिता निभाने वाले विभाग यथा शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, पशुपालन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रोडवेज, जल संसाधन एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, कृषि विभाग, सैनिक कल्याण विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से आयोजित शिविर के दौरान विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शिविरों के दौरान उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) ज्ञानमल खटीक ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!