Invalid slider ID or alias.

आकोला- थानाधिकारी चारण ने बढ़ाया पुलिस का मान, जर्मन सरकार ने केक भेजकर आकोला थानाधिकारी का अभिनंदन एवं स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला थानाधिकारी ओंकार सिंह चारण को दिल्ली स्थित जर्मनी दुतावास द्वारा तह दिल से धन्यवाद दिया। जहां एक ओर आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई सवाल खडे होते हैं, वहीं एस एच ओ चारण की कार्यशैली से अभिभूत होकर विदेशी पर्यटक एवं जर्मन दूतावास ने आकोला पुलिस का तहदिल से शुक्रिया अदा किया है। जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व विजयपुर थाना अंतर्गत एक होटल में विदेशी पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत होने के पश्चात थानाधिकारी ओंकार सिंह द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की मदद थानाधिकारी द्वारा कर्त्तव्य निष्ठा एवं इंसानियत का परिचय देते हुए उनकी विभिन्न प्रकार से मदद जैसे कि सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत पहुंचना, डेथ सर्टिफिकेट दिलवाना,व डॉक्टर द्वारा स्क्रीनिंग में सुविधाएं, प्रमाण पत्र दिलवाना आदि कार्यों मे हर सम्भव प्रयास किया, थानाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापन हेतु जर्मन ग्रुप द्वारा एक गाना गाया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। गाने के अनुसार इंग्लिश मे ही ” ही इज जॉली गुड हेलो” – मतलब की आप एक अच्छे इंसान हैं लाइन को बार-बार रिपीट किया गया है। जर्मन के ग्रुप में इस वीडियो के माध्यम से मैं केवल थानाधिकारी को मदद के लिए बल्कि अच्छा प्रोफेशनल एटीट्यूड केबी धन्यवाद ज्ञापित किया है। पत्र के मुताबिक जर्मन के लोगों ने बताया कि थानाधिकारी होकर सिंह ने कठिन समय में निस्वार्थ मदद करके इंडिया और जर्मनी के बीच एक नया रिश्ता मजबूत किया है। जर्मन के ग्रुप में धन्यवाद कहने के लिए थानाधिकारी के लिए एक गाना भी समर्पित किया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। थानाधिकारी ने इंसानियत की मिशाल कायम करते हुए हर संभव मदद ही नहीं की बल्कि उनका एक अच्छा प्रोफेशनल एटीट्यूड भी जाहिर होता है। प्रशस्ति पत्र के मुताबिक जर्मन लोगों ने बताया कि थानाधिकारी सिंह ने कठिन समय मे निस्वार्थ भाव से मदद करके भारत ओर जर्मनी के बीच एक नया रिश्ता मजबूत किया है। इससे राजस्थान पुलिस का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। उल्लेखनीय हैं कि गुरुवार को जर्मन सरकार द्वारा आकोला पुलिस थाने मे कुरियर द्वारा एक जर्मनी केक भी भेजा गया। केक काटकर स्टाफ साथियों एवं पत्रकारों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
Don`t copy text!