गुर्जर आंदोलन को लेकर विप्र महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया का बयान : चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों को निभाएं सरकार
पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज की रिपोर्ट
जयपुर । गुर्जर आंदोलन को विप्र महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा है कि सरकार गुर्जरों को जो देना है वो तुरंत दे । सरकार गुर्जर समाज के लोगों द्वारा की जा रही मांगो को मानने में देरी करके प्रदेश का माहौल क्यों खराब खराब करना चाहती है ? क्या जनता की परेशानी के लिए सरकार की जवाबदेही नही बनती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में वार्ता कर समस्या का शीघ्रता से निराकरण करना चाहिए । प्रदेशाध्यक्ष उदेईया ने कहा कि सरकार चुनावी घोषणा पत्र किसी भी वर्ग व समाज के साथ किए गए अपने वादों को पूरा करे व साथ ही सवर्णो के साथ किए गए चुनावी वादों को भी पूरा करे और सवर्ण आयोग का गठन करें अन्यथा सवर्णो द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भी चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नही होने से विभिन्न समाजों में रोष व्याप्त है ।