Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मुख्य नाले पर कर रखा अतिक्रमण बारिश और नालों का गंदा पानी भी घरों में भरा रहा लेकिन जिम्मेदार बेठे आंखे मूंदे, क्षेत्रवासियों में रोष।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शहर के निकट स्थित चामटी खेड़ा वार्ड नम्बर 32 में आम रास्ते के हालात बद से बदत्तर हो रहे है लेकिन इस ओर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों का ध्यान नही जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि लम्बे समय से यहाँ नाले पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे नाले के रास्ते नदी में जाने वाला पानी आगे नही जा पा रहा और सारा पानी रास्ते मे भरा रहता एव अधिक होने की स्थिति में लोगो के घरों में भरा रहा है लेकिन इस ओर प्रसासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने जिला कलक्टर, विधायक, सांसद, आयुक्त, पार्षद आदि को ज्ञापन दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही जिसके चलते आमजन को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा एवं गंदगी और पानी के भराव के चलते मच्छर पनपने से गंभीर बीमारियां हो रही लेकिन इस पर किसी का ध्यान नही जा रहा जिससे क्षेत्रवासियों में रोष है, क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या समाधान की मांग की है।
Don`t copy text!