वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्री नीलिया महादेव गौशाला समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कामधेनु दीपावली महोत्सव सम्वत 2078 के तहत जगत जननी गौमाता की रक्षा के लिए भगवान चारभुजा नाथ की धर्मभूमि, कर्म भूमि और दान भूमि चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के परम वैभववान पूर्वजों द्वारा 1008 गाँवों में स्थापित श्री चारभुजा नाथ के फोटो एकत्र कर दर्शन कराना साक्षात भगवान राम की उपस्थिति का आनंद लेना है क्योंकि चारभुजा नाथ के हजार नाम का अर्थ भगवान राम है इसलिए इस दिव्य कैलेंडर में भगवान राम की शक्ति स्थापित हो जिससे 1008 गांव में दीपावली पर इनके समक्ष निर्विघ्नं भारतीय गोवंश के गोबर के दीपक जगमगाए और वे दीपक गोवर्धन बने तथा गोवर्धन में विराजमान लाखों बीज वृक्ष बने। इसके साथ ही श्री आसलपुर धाम के रूप में जिला जयपुर , राजस्थान में गाय के गोबर से 121 फीट की महालक्ष्मी, 31-31फीट के गोबर गणेश, श्री हनुमान जी, भैरव सरकार,श्री पिप्पलाद ऋषि की प्रतिमाओं से युक्त विशाल मंदिर में जगन्माता लक्ष्मी के नेत्रों के सम्मुख धरती से 100 फीट ऊपर यह मेवाड़ के पूर्वजों द्वारा पूजित श्री चारभुजा नाथ के सहस्त्र दर्शन का स्वरूप अभिमंत्रित होकर निरन्तर माता के नेत्रों के समक्ष स्थापित होकर उन्हें आनंद देता रहे, इस संकल्प हेतू सभी युवा कार्यकर्ताओं ने गढ़ चित्तौड़ में स्तिथ श्री कल्ला राठौड़ के पवित्र स्थल पर पंडित श्री विष्णु दत्त शर्मा की प्रेरणा से इस नवरात्रि की पूजा को गोरक्षण के लिए अर्पित कर सवा लाख “श्रीराम” मंत्र के जप का श्री चारभुजा नाथ सहस्त्र दर्शन को अभिमंत्रित करने के लिए व्यक्तिगत संकल्प तथा मित्रों द्वारा लिए गए सवा करोड़ श्री राम मंत्र के संकल्प को पूर्ण करने के लिए अपने परिजनों तथा परिचितों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। संकल्प लेने वाले युवाओं में भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, उमेश त्रिपाठी, शिव लाल शर्मा, जीवन चौधरी, राधेश्याम कुमावत, प्रिंस शर्मा, प्रकाश भट्ट, अभिषेक मेनारिया, अविनाश शर्मा, विशाल गर्ग, सूरज पाल सिंह, पिनु मेनारिया, किशन गुर्जर, वैभव चौबीसा, आशीष आर्य, हर्षद दशोरा, योगेश पुरोहित, राहुल गुर्जर, पवन गोस्वामी, मुकेश कुमार बेरवा, नवीन कुमार, गोवर्धन सिंह, मनोहर दास वैष्णव, रमन वैष्णव, रवि शर्मा, दीपक पालीवाल, आशीष, जयंत शर्मा, शकुंतला, रति, संजय, राजन माली सहित 31 गोभक्त सम्मिलित रहे।