Invalid slider ID or alias.

नागौर-मुख्यमंत्री के गांधी प्रेम को देखते हुए भामाशाहों द्वारा ताऊसर में बनेंगी 2 गांधी वाटिका, राष्ट्रपिता की जयंती पर हुआ भूमि पूजन।

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।सत्य एवं अहिंसा के पुजारी, युगदृष्टा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस पर ग्राम पंचायत ताऊसर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर ज़िला कलेक्टर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में ताऊसर के भामशाहो द्वारा 2 गांधी वाटिका बनायी जाएंगी. गांधी वाटिका के शिलान्यास कार्यक्रम में जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी व सरपंच जानकी देवी प्रमुख भूमिका में रहे. हीरालाल भाटी ने बताया कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर दो जगह पर गांधी वाटिका बनाई जाएगी इसमें चार दिवारी और गांधी की मूर्ति वे एक वाचनालय वह है प्याऊ निर्माण किया जाएगा पेड़ पौधे लगाकर सुंदर गांधीवादी का दोनों जगह पर बनाई जाएगी. यह गांधी वाटिका दानदाताओं के सहयोग से बनाई जाएगी. इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावालिया द्वारा भामाशाह का सम्मान किया गया. यह कार्यक्रम ताऊसर सरपंच जानकी देवी की अध्यक्षता में रखा गया. ताऊसर पंचायत भवन के सामने वाली गांधी वाटिका का निर्माण भामाशाह सेठ भंवरलाल जी पंवार (कर्नल साहब) , उनके पुत्र दुर्गेश पंवार (हैदराबाद) सेठ बलदेव राम जी भाटी पूर्व अध्यक्ष माली समाज हैदराबाद , धर्माराम भाटी अध्यक्ष किराणा एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।
ताऊसर के रतनसागर स्कूल के सामने निर्धारित स्थान पर गांधी वाटिका का निर्माण भामाशाह महेंद्र परिहार , दिलीप परिहार , हुकमीचंद टाक मैथी वाले , रामेश्वर भाटी मैथी वाले और हनुमान भाटी के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उपखंड नागौर के सह संयोजक दिनेश देवड़ा, मूलचंद पंवार सरपंच प्रतिनिधि, हंसराज पंवार सदस्य पंचायत समिति, नरसिंह भाटी उप सरपंच , जीतमल पंवार पूर्व सरपंच, जगदीश सांखला , कृपाराम भाटी, मंछाराम सांखला , पूनमचंद भाटी , पापालाल भाटी , रामेश्वर पंवार , नंदकिशोर भाटी भियाराम मेंबर गोपीकिशन पंवार , मुन्नालाल पंवार, लूणाराम कच्छावा, मांगीलाल टाक व मुकेश मेंबर आदि ताऊसर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!