वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री सोनु श्रोत्रिय।
सावा कस्बे में गुरुवार को चांदनी चौक में गवरी खेल का आयोजन किया गया।
उपसरपंच शंभू लाल तेली ने बताया की भील जनजाति का गवरी नृत्य संस्कृति और आस्था का प्रतीक है यह नृत्य भील जनजाति द्वारा भादपद मास से शुरू करते और आश्विन मास में इसका समापन करते हैं, 40 दिनों तक विभिन्न गांव एवं धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर खेला जाता है। चारभुजा मित्र मंडल चांदनी चौक द्वारा इस खेल का आयोजित हर साल की भांति इस साल भी हुआ सुबह करीब 12:00 बजे से शुरू हुआ शाम 7:00 बजे खेल का समापन हुआ।