वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांकरवा व बाबरियाखेडा गांव मे किसान संग गोष्ठी आयोजित हुई। किसान गोष्ठी में मक्का, सोनालिका सरसों वैरायटी गैहूं के बारे मे किसानों को जानकारी दी गई। इस मौके पर आर एम मिश्रा- कमल सिंह, सेल्स ऑफिसर देवराज नागर, प्रेम बाबू, एमडीओ मोहन गिरी, सोहन गिरी, रतन लाल पुनिया, शंकर सुखवाल, देवीलाल जाट, विषेश नागर मोहनलाल जाट, जगदीश जाट, तेज सिंह चौहान, आदि की उपस्थिति मे किसानों ने फसलों की पैदावार बढाने एवं खरपतवार तथा कीटनाशक के बारे मे जानकारियां सांझा की।