Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।शंभूपुरा क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते शंभूपुरा गिलुण्ड मार्ग में मायरा के यहाँ से होकर गुजर रही गंभीरी नदी अपने पूरे वेग में बह रही है।
शंभूपुरा सरपँच अजय कुमार चौधरी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि लगातार गम्भीरी बांध के गेट खुलने से गम्भीरी नदी उफान पर है ऐसे में हमे ओर सुरक्षित होने की आवश्यकता है वही छोटे बच्चों को नदी के पास नही जाने देने की भी आमजन से अपील की है।
भंवर डाँगी अमराना ने बताया कि लगातार तेज बरसात के चलते गम्भीरी नदी उफान पर है जो क्षेत्र के लिए खतरा है तो वही यहाँ देखने की उत्सुकता में बड़ी संख्या में लोग पहुच रहे है।