Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बिजयपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 का प्री कैम्प आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।बिजयपुर ग्राम पंचायत बिजयपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 की तैयारियों के लिए कैंप सोमवार को सरपंच श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया व लोगों द्वारा खाद्य सुरक्षा, पेंशन, आवास संबंधी समस्या के बारे में बताया। जिसे सरपंच शर्मा द्वारा जल्द निस्तारण का पूर्ण आश्वासन दिलाया। कैंप में नए जॉब कार्ड, जॉब कार्ड का अपडेशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, हाथों हाथ बनाकर लोगों को दिए गए। कुछ ग्रामीणों द्वारा भूखी माता रोड की मांग रखी जिस पर नरेगा में ग्रेवल रोड बनाने पर सहमति प्रदान की गई। राजस्व संबंधी कार्यों के लिए मौके पर मौजूद पटवारी निर्भयराम धाकड़ ने जमाबंदी की नकल जारी की, नामांतरण खोलने के लोगों से दस्तावेज लिए गए।
इस दौरान पीईईओ पंचायत समिति के गुलाम नबी मंसूरी ने लोगों के पंचायत राज के मुख्य कैंप में होने वाले कार्यों की जानकारी दी व राजस्व संबंधी कार्यों की जानकारी भूअभिलेख निरीक्षक प्यारे लाल मीणा ने दी। कैंप में सरपंच श्याम लाल शर्मा, उपसरपंच रघुवीर सिंह, वार्ड पंच बनवारी माली, राजू पराशर, मदन लाल रेगर, कांता रेगर, सुरेश रेगर, रानी खटीक, मुकेश खटीक, कालू सिंह, रामलाल भील, सहायक सचिव राजू सेन, पंचायत सहायक विपिन शर्मा, प्रकाश सैनी, पी ई ई ओ गुलाम नबी मंसूरी, भूअभिलेख निरीक्षक प्यारेलाल मीणा, पटवारी निर्भय धाकड़, कृषि पर्यवेक्षक अनिल पारीख, आयुर्वेद विभाग से जग्यासुद्दीन मंसूरी, पशु चिकित्सा विभाग से अशोक सैनी, महिला बाल विकास से सरिता भट्ट, अंजना, कैलाश, मंजू और विद्युत विभाग के लक्ष्मीनारायण धाकड़, पीएचईडी से प्रकाश शर्मा आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Don`t copy text!