Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-श्मशान में भी समस्याओं डेरा, अंतिम संस्कार में भी आ रही बाधाएं।

वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना।श्मशान घाट पर नही छाया की व्यवस्था शवयात्रा में जाने वालो ने भीगते हुए किया। बुॅदाबादी में शव का करना पड रहा है दाह संस्कार। जबकी सरकार की ओर से श्मशान भूमी है आवंटीत।
बालारडा ग्राम पंचायत के गांव काच्छिया खेडी में रविवार को मुकन्द पिता नगजीराम कच्छावा का निधन हो गया था। अल सुबह से ही क्षैत्र में हो रही बुदाबादी के चलते ग्रामिणो ने शव को घर में ही रख कर काफी देर तक बुंदाबादी रूकने का इन्तजार किया। नही रूकती देख ग्रामिणो ने हाथो में छाता व तरपाल लेकर शवयात्रा निकाल कर श्मशान पहुॅचे । जहा पर चारो तरफ पानी ही पानी था। ग्रामिणो ने उॅची जगह देख कर लकडिया जमा कर चिता पर शव को रखा। व मुखाग्नी दी। इसी बीच कई बार चिता को बुझने तक की नोबत आ गई। ग्रामिण ने चिता के बुझने से बचाने के जतन करते रहे। वही दाह सस्कार में शामील हुए लोगो ने अपने आप को बचाने के लिये छातो व तिरपाल का सहारा लिया। जानकारी में आया की ग्रामिणो की आपसी खीचतान के चलते प्रसासन द्वारा स्वीकृत टीन सेड नही लगाया जा सका है। हालांकी काच्छिया खेडी में प्रसासन द्वारा श्मसान हेतु जमीन का आंवटंन कर निमार्ण स्वीकृती भी जारी की गई र्है। परन्तु ग्रामीणो की अलग अलग राय होने से आंवटीत जमीन पर टीन सेड का निमार्ण रूका हुआ है, जिसके चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं
Don`t copy text!