Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिस देश को जुगाड़ के नाम से जाना जाता है उसमें कभी बेरोजगारी हो ही नहीं सकती- सुनीता शर्मा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्रीनाथ समूह अध्यक्ष व बजरंग सेना प्रदेश महामंत्री सुनीता शर्मा द्वारा और शहर की बालिकाओं के द्वारा अनंत चौदस के अवसर पर वानरों को रविवार को दुर्ग पर 1 क्विंटल केले खिला कर गणेश जी विसर्जन कर यह पर्व मनाया गया।
इसी के साथ हमारे देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर देश में बेरोजगारी का जो रोना रो रहे थे उनके लिए शर्मा ने कहा कि जिस देश को जुगाड़ के नाम से जाना जाता है उसमें कभी बेरोजगारी हो ही नहीं सकती आज प्रधानमंत्री के आने के बाद भारत देश मैन्युफैक्चरिंग में आगे बढ़ा है और देश का विकास हुआ है इसमें आज जो देश का मुखिया है उसी के ऊपर कई राजनीतिक लोग नौजवानों का फायदा उठा रहे हैं उन को गुमराह कर रहे लेकिन हमारे देश में रोजगार की कमी नहीं है उसको तलाशने की जरूरत है। जिस तरह से राजनीतिक दल वोट पर चुनाव के टाइम पर जनता से वोट लेने के लिए नई नई स्कीम व भ्रमित करके लेते हैं उसी प्रकार से नौजवानों को हमारे देश में रोजगार के अवसर स्वयं पैदा कर सकते हैं देश में बेरोजगार नहीं बल्कि कई कामचोर भरें हैं आज महिलाएं जब अपना रोजगार उत्पन्न करके और कईयों को रोजगार दे सकती है तो यह नौजवान क्यों नहीं इनको सिर्फ भ्रमित करने में राजनीतिक लोगों का हाथ है जो कि मोदी सरकार पर सीधा सीधा निशाना सादा जाता है आज जिस प्रधानमंत्री को कई देशों ने शक्तिशाली व कई अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है आज उसी पर कुछ राजनीतिक लोग बेरोजगारी का रोना रो रहे। आज चित्तौड़गढ़ की यही महिलाएं जिनको आम समझा करते थे आज वही महिलाएं मुंबई और पुणे में सम्मानित होगी इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी।
Don`t copy text!