Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-अरनिया पन्थ के युवाओ ने बदला मोक्षधाम का स्वरूप, कई विकास कार्यो के बाद पौधारोपण भी किया।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।

शंभूपुरा।कहते है मान लो तो हार ओर ठान लो तो जीत ओर ऐसा ही ठान लिया अरनिया पन्थ के युवाओ ने ओर जो उन्होंने सोचा करके भी दिखा दिया।
अरनिया पन्थ मोक्षधाम समिति के मिट्ठूलाल जाट ने बताया कि लम्बे समय से मोक्षधाम बदहाली के आँसू बहा था इसको सुधारने के लिए हर तरफ हाथ फैलाया लेकिन किसी तरह की सरकारी मदद नही मिली तो स्वयं युवाओ ने ही अपने बलबूते पर पैसे भी इकट्ठे किये और उसके बाद ना सिर्फ मोक्षधाम की साफ सफाई कि बल्कि वहाँ बैठक व्यवस्था के लिए स्टैंड लगवाई, मुख्य द्वार पर नई फाटक लगवाई, रूरल फेक्ट्री से अंतिम संस्कार स्टैंड लगवाई, अंतिम संस्कार परिसर डीपीसी करवाई, पानी की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए मोटर लाये तो वही अब पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण हेतु 101 छायादार व अन्य पौधे भी लगाए और अब रोज उनकी देखरेख भी कर रहे है।

आगे यह करेंगे
युवा टीम अपने सतत प्रयासों से लगातार मोक्षधाम के कायाकल्प में लगी हुई है और आगामी दिनों में यहाँ रंगरोगन ओर मंदिर निर्माण हेतु भी लगातार प्रयासरत है।
समिति से जुड़े दीपक जायसवाल ने बताया कि इस सेवा कार्य मे गांव के करीब 40 से अधिक युवा अपनी सेवाएं दे रहे है।

Don`t copy text!