Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-ओजस्विनी सप्ताहिक हिन्दू ही आगे केंद्र आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। ग्राम चांदखेड़ा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल आयाम ओजस्विनी रविवार साप्ताहिक हिन्दू ही आगे केंद्र पर राष्ट्रीय बजरंग दल
जिला अध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई
जिसमें जिलाध्यक्ष के तहसील स्तर प्रवास के दौरान केंद्र पर ओजस्विनी का पोस्टर विमोचन किया गया आगामी संगठन के कार्यक्रम आत्मरक्षा वर्ग की योजना बनाई गई।
जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल नगर गोरक्षा प्रभारी गौतम पाराशर ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल मातृ शक्ति ओजस्विनी का आगामी दिनों में नगर में लगने वाले आत्मरक्षा कैंप के बारे में भी जानकारी दी जिसमे बताया कि मातृ शक्ति को स्वयं पे निर्भर रहना सीखना होगा ओर स्वयं को अपनी ताकत बनना पड़ेगा यदि आप खुद को अपनी ताकत अपनी ढाल बनाते हो तो आपको कोई भी पराजित नहीं कर सकता, मातृ शक्ति को निर्बल की सहायता के लिए तैयार किया जाएगा,जिसमें उन्हें जूडो कराटे, मार्शल आर्ट,शस्त्र एवम अखाड़ा संचालन सिखाया जाएगा,
जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम अध्यक्ष राकेश कुमावत के नेतृत्व में ग्राम उपाध्यक्ष भगवान लाल पूर्बिया की सहमति से साप्ताहिक केंद पर राष्ट्रीय बजरंग दल ओजस्विनी का अखाड़ा की स्थापना करने का संकल्प लिया
जिसमे हर रोज केंद्र पर सभी बजरंगियों एव मतशक्ति के अखाड़े का अभ्यास वर्ग लगाने का निर्माण लिया ।
बैठक में ओजस्विनी ग्राम अध्यक्षा पूजा वैष्णव, उपाध्यक्ष कृष्णा कुमावत, सुनीता प्रजापत, दुर्गा पूर्बिया, भव्या, कुमावत, रानू कुमावत, चेतना कुमावत ,मीनू कुमावत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Don`t copy text!