वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़/बडीसादडी।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति बड़ीसादड़ी द्वारा बड़ीसादड़ी मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया l नेशनल लोक अदालत में बैंक की अध्यक्षता श्रीमती आशा चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़ीसादड़ी ने व भैंस की सदस्यता गजेंद्र सिंह झाला ने की l
तालुका विधिक सेवा समिति बड़ीसादड़ी के सचिव रघुनाथ सिंह झाला ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बड़ीसादड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों के राजीनामा योग्य सभी प्रकार के पेंडिंग प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन के प्रकरण रखे गए l नेशनल लोक अदालत बेंच ने न्यायालय में लंबित 87 प्रकरणों में व प्री-लिटिगेशन के 2 प्रकरण सहित कुल 89 प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा से सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया तथा कुल ₹3492462 के अवार्ड जारी किए गए l नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायिक कर्मचारीगण आशुलिपिक सुभाष, लिपिक राजेंद्र, शरिश्तेदार कान सिंह, रवि गर्ग, लाभचंद तथा बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण का सहयोग सराहनीय रहा तथा विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर उपस्थित थे l
5 वर्ष व 10 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों का भी हुआ आपसी राजीनामे से निस्तारण
आयोजित नेशनल लोक अदालत की गठित बेंच की अध्यक्ष महोदया श्रीमती आशा चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट व सदस्य गजेंद्र सिंह जाला द्वारा न्यायालय में लंबित 5 वर्ष व 10 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों में भी पक्षकारों के बीच राजीनामे का पूर्ण प्रयास किया गया तथा आपसी राजीनामे से पुराने प्रकरणों में से कुल 12 प्रकरणों का निस्तारण हुआ इसमें से एक प्रकरण सिविल प्रकृति का होकर 10 वर्ष पुराना था l