Invalid slider ID or alias.

सोनियाना- खेल मैदानों पर अतिक्रमण का सीबीईओ ने किया निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना।राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय के खेल मैदानों कि भूमि ग्राम पंचायतों द्वारा आवंटित की गई है ब्लॉक के 129 विद्यालय में समस्त विद्यालयों को खेल मैदान आवंटित किए गए हैं बनाकिया कला गांव के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर शिकायत की जांच करने राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेल मैदानों को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की अनुपालना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाकिया कला के खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया उपस्थित बनाकिया सरपंच प्रतिनिधि कालूराम अहीर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र एवं सरपंच अनछी बाई से खेल मैदान की भूमि के बारे में जानकारी कर अतिक्रमण करने वाले बालू राम भील के परिवार से अतिक्रमण हटाने संबंधित निर्देश दिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाकिया कला को 10 बीघा जमीन खेल मैदान हेतु आवंटित की गई थी किंतु उस पर अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर फसल बो रखी है। गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को इसकी शिकायत की थी जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी ने इसकी जांच करने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया है मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आज शनिवार होने के पश्चात भी विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया तथा केसर खेड़ी बनाकिया कला बालिका सिंहपुर भवरकिया स्कूलों में एसओपी की पालना एवं शिक्षण व्यवस्था निरंतर करने तथा विद्यालय समय पर पहुंचने हेतु शिक्षकों को निर्देश भी दिए उनके साथ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम सिंह चुंडावत घनश्याम गोड भी थे।
Don`t copy text!