Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- शहर की गंगा कही जाने वाली गंभीरी में दिखी सेकड़ो मरी हुई मछलियां, आखिर क्यों मोन है जिम्मेदार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शहर के बीच से होकर गुजर रही गंगा कही जाने वाले गम्भीरी नदी में आज सेकड़ो कि संख्या में मरी हुई मछलियों को देखा तो कौतूहल का विषय बन गया।
बता दे कि कुछ दिनों से यहाँ सफाई अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही यह भी सामने आया कि इसी दौरान प्रतिबंधित जाल के माध्यम से सफाई की जा रही सम्भवतया मछलियों के मरने का यही कारण रहा होगा, जिससे कही ना कही मिली भगत की भी बु आ रही है, जिसके चलते शहर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग के पास सेकड़ो की तादात में मरी हुई मछलियों को देखने के बाद जीव प्रेमियों ओर शहर वासियों मे रोष व्याप्त है तो वही इसके जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्यवाही करने या कुछ भी बोलने के बजाय मोन धारण कर बेठे है और अभी तक भी इसकी सुध लेने तक कोई नही पहुचा इसे लेकर भी शहरवासियों में गुस्सा नजर आया।
Don`t copy text!