वीरधरा न्यूज़।बेगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा, राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त बेंगू के निर्देशन में पुलिस थाना बेगूं द्वारा दिनांक बुधवार की रात्री को कस्बा बेगू स्थित लालबाई फुलबाई मंदीर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर उसमें घुसकर दान पात्र का ताला तोड उसमें से हजारों रूपये की नकदी चुराने के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वारदात का 24 घन्टों में खुलासा किया। दिनांक 08.09.2021 को प्रार्थी सुरेश कुमार पिता नन्दलाल आचार्य उम्र 53 साल निवासी बेगू थाना बेगू जिला चित्तौडगढ़ ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 08.09.2021 को लालबाई फूलबाई चौक में फ्रूट की लारी खोलने के लिये गया। जहां मंदीर के दर्शन करने गया तो देखा कि मंदीर के दरवाजे का ताला व कुन्दा टूटा हुआ होने से शंका होने पर अन्दर जाकर देखा तो दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। पुजारी को बुलाकर दिखाया तो दानपात्र के अन्दर से हजारो रूपये की राशि कोई अज्ञात बदमाश रात्री में मंदीर व दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी करीब 10-15 हजार रुपए कर ले गया। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 204/2021 धारा 457, 380 भादंस में दर्ज कर माल मुल्जिमो को पकड़ने हेतू एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण में गठीत टीम द्वारा आसूचना संकलन कर गोपनीय जानकारी कर मुखबीर से सूचना प्राप्त करने पर घटना की रात्री को दो संदिग्ध बदमाश की मंदीर के आस पास आमद रफद देखी गई। जिस पर दोनों संदिग्ध बदमाश को डिटेन कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने मंदीर से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिमान 1. पंकज उर्फ अज्जु पिता राजेन्द्र नायक उम्र 23 साल निवासी नायकों की गली बैगू एवं 2 मुजफ्फर हुसैन पिता अब्दुल गफ्फार मसूरी निवासी 43 साल निवासी लोहारों का मोहल्ला, वार्ड न. 12 बेगू को प्रकरण में गिरफ्तार किया। माल के बारे में पूछताछ कर अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।
गठीत टीम का विवरण- देवीलाल सउनि थाना बेगू, राजेन्द्र कानि 1129 थाना बेगू, विनोद कानि 515 थाना बेगू