वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के आयोजन अंतर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस क्रम में टीआरआई भुवनेश्वर (उड़ीसा) द्वारा राष्ट्रीय जनजाति लोक नृत्य समारोह एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के 2 जनजाति नृत्य कलाकार दल एवं 5 हस्तशिल्पकारों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।
राजस्थान के जनजाति लोक नृृत्य कलाकारों एवं हस्तशिल्पकारों को प्रोत्साहन तथा संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से संस्थान समय-समय पर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनजाति कलाकारों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती रही है। संस्थान द्वारा उक्त कार्यक्रम में राज्य से 2 जनजाति सांस्कृतिक कलाकार दल तथा 5 हस्तशिल्पकारों को भाग लेने का अवसर प्रदान करने हेतु इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकार दल एवं हस्तशिल्पकार अपने आवेदन-पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता, आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर, नृत्य/हस्तशिल्प कला में अनुभव आदि सम्पूर्ण विवरण अंकित कर संस्थान में दिनांक 21-09-2021 तक प्रस्तुत कर सकेंगे।
संस्थान द्वारा राजस्थान के उत्कृष्ट जनजाति कलाकारों एवं हस्तशिल्पकारों के चयन हेतु पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर, जवाहर कला केन्द्र जयपुर एवं संगीत नाटक अकादमी जोधपुर से भी सम्पर्क किया जा रहा है।