वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के ब्लॉक चितौड़गढ़ के उमंग राजीविका महिला सर्वांगीण विकास समिति सावा का उद्धाटन किया गया। अतिथि अरनियापंथ उपसरपंच मनोहर डागी, जिला प्रबंधक धर्मीचंद खोइवाल, चंद्रशेखर शर्मा, डीआरसी हेड आशीष व
बीआरकेजीबी बैंक शाखा प्रबंधक शम्भुपूरा किशन भारती व अभिषेक, पीएनबी शाखा सावा से फील्ड ऑफीसर हेमराज मीणा, ब्लॉक कपासन से बाबू लाल कुमावत, ब्लॉक निम्बाहेड़ा से याशिका व मधु साहु, ब्लॉक राशमी से कालुलाल लोधा व स्टाफ़ ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आंशिका सिह एरिया को-ऑर्डिनेटर वर्षा, परियोजना सहायक भवानीशंकर मीणा ओर कलस्टर इंचार्ज बिन्दु धाकड़ व शबनम शेख, कलस्टर इंचार्ज चित्तोडगढ सुरेन्द्र मीणा हेमलता धाकड़ कलस्टर इंचार्ज घोसण्डा मनोज शर्मा व भगवंती मीणा व अध्यक्ष अन्तिमा अग्रवाल सचिव मांगी बाई कोषाध्यक्ष कैलाशी बाई उपाध्यक्ष लीला बाई लेखापाल पूजावर्मा मौजुद रहे। भीलवाड़ा जिले से सीएलएफसीआरपी सीताबाई व विमलादेवी व हेमलता ने कलस्टर के कार्य के बारे मे बताया की कलस्टर मे कुल 9 पंचायते है, 150 स्वयं सहयाता समूह व 13 ग्राम संगठन है इसके माध्यम से 1800 परिवारो को राजीविका परियोजना से जोडा गया। राजीविका परियोजना की ओर से 9 लाख 45हजार अनुदान के रुप मे वह चक्रीय निधि के रुप मे 13लाख 25हजार वितरण किया जा चुके हे l