वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ से परीक्षा देकर घर लौट रही एक विधवा महिला के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ कर जबर्दस्ती करने पर पीड़िता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने बताया कि जब वह गांव के बानसेन स्थित कृष्णा कम्प्यूटर पर फॉर्म भरवाने गई तो संचालक पंकज माहेश्वरी ने उसके नम्बर रख लिए ओर फोन करके गंदी बाते करता और दोस्ती करने की धमकियां देता रहा अब आज में बीएसटीसी की परीक्षा देकर चित्तौड़गढ़ से बानसेन स्कूटी से जा रही थी तो रिठौला चोराये के पास ईमित्र संचालक पंकज माहेश्वरी पहुच गया और स्कूटी पर हाथ खिंचने लगा और लोंग ड्राइव पर चलने की बात कही मना करने पर जबरदस्ती करने लगा, ओर स्कूटी पर बिठाकर जबरन ले जाने लगा तो मौके पर राहगीरों ने छुड़वा कर बानसेन के पास छोड़ा।
पीड़िता विधवा महिला ने सदर थाना चित्तौड़गढ़ में रिपोर्ट देते हुए बताया कि पंकज माहेश्वरी राजनीति पहुच वाला होकर मुझे धमकियां भी दे रहा है और मेरी आईडी भी हैक कर ली है, पीड़िता ने मण्डफिया निवासी पंकज माहेश्वरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कार्यवाही की मांग की।