वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा की पहल पर सीएसआर के तहत आगे बढ़कर दान दाताओं से जिले के 167 दिव्यांग विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन (एन्ड्रॉइड फोन) देने का प्रयास किया है। इसी के तहत बुधवार को मेवाड़ ऐजूकेशन सोसायटी के चैयरमेन गोंविद लाल गदिया ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल की उपस्थिति में जिला कलक्टर को 11 स्मार्ट (एन्ड्रॉइड फोन) दिव्यांग बच्चों को दिलाने हेतु भेंट किए। इससे पूर्व 30 स्मार्ट (एंड्रॉयड फोन) मार्बल लघु उद्योग संस्थान ने जिला कलक्टर को भेंट किए थे। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर भू.अ. ज्ञानमल खटीक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अनिल पोरवाल, एडीपीसी प्रमोद दशोरा उपस्थित थे।