वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में मंगलवार को झूलेलाल युवा संगठन की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें आने वाले अमृत मंगल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव जो कि 9 सितंबर से 11 सितंबर को होने वाला है उसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई।
अमृत मंगल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मुख्य अतिथि परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन, हरी सेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा, परम श्रद्धा श्री स्वामी ब्रह्मानंद जी शास्त्री प्रेम प्रकाश आश्रम सूरत एवं अजमेर, परम श्रद्धेय श्री गुरदास जी उदासी महंत बाबा श्री चंद धाम चित्तौड़गढ़।
रमेश चंचलानी समाजसेवी भामाशाह मंदिर निर्माण हेतु भूमि दाता के आतिथ्य में होगा।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत
9 सितंबर को सुबह 8:30 बजे सतनारायण मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो नवीन झूलेलाल मंदिर तक रहेगी जिसमें सिंधी समाज की महिलाएं एक ही वेशभूषा में 51 कलश लेते हुए सनातन धर्म का संदेश प्रसारित करते हुए चलेगी तत्पश्चात मंडल पूजन प्रारंभ होगा।
10 तारीख साईं 6:00 से 7:30 तक भीलवाड़ा हरी सेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महंत परम पूज्य श्री महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा आशीर्वाद वचन का कार्यक्रम होगा उसके पश्चात मंदसौर से मां म्यूजिकल इवेंट पार्टी द्वारा झूलेलाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी
11 तारीख को सुबह 12:15 पर सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साईं जी की 800 किलो वजनी मकराना से बनी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा माननीय पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी जी की उपस्थिति में व सब साधु संतों की उपस्थिति में किया जाएगा ।
साथ में गणपति भगवान, बालाजी महाराज, मां दुर्गा, राधा किशन भगवान शिव परिवार कीमूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तत्पश्चात प्रसाद स्वरूप लंगर प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।