चित्तौड़गढ़-कांग्रेस सेवादल ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री पायलट का जन्म दिन, 5100 पौधे लगाने की चलाई मुहिम।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के लोकप्रिय नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पालयट के जन्म दिन को लेकर कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष आशाराम गाडरी ने अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के उद्देश्य को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले में 5100 पौधे लगाने की मुहिम चलाई।
छात्रनेता रविन्द्रनाथ योगी ने बताया कि जिलाध्यक्ष गाडरी ने 10 ऑटो लगाकर अपने कार्यकर्ताओं के क्षेत्र में पौधे वितरित कराये। दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि जिलाध्यक्ष गाडरी ने रविवार 5 सितम्बर को आसावरा माता, बेगमनिया, पोटला, निम्बाहेड़ा क्षेत्र के कृपाराम जी की खेड़ी, फूठवाड़ एवं अरनोदा पंचायत में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण करवा कर सचिन पायलट जिन्दाबाद के नारे लगवाकर उनकी दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर आसावरा माता से मुकेश जाट, नरेन्द्रसिंह, बेगमनिया से छात्रनेता भूरालाल गाडरी, देवीलाल जाट, नवीन लोढ़ा, पंकज पुरी, पिरतेश गर्ग, नरेन्द्रसिंह, गोपाल रेगर, छोटू खां, कन्हैयालाल गाडरी, लोकेश गाडरी, कमलेश गाडरी अर्जुन, कृपाराम जी की खेड़ी से दिनेश गाडरी, सुरेश मेघवाल, फुठवाड़ से संदीप जाट, गणपत नायक, जसराज नायक, देवराज मेघवाल, भेरूलाल मीणा, मनोहर जायसवाल, पुष्कर धाकड़, दिनेश गायरी, सुरेश कमलवा, अरनोदा से सरपंच योगेश पाटीदार, ओमप्रकाश गाडरी, यश सेन, भरत पाटीदारी, रतन गायरी, पीरू रेबारी, भरत प्रजापत, दिलखुश मीणा सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।