Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-शहर की बेटी ट्विंकल कुमावत व पप्पूलाल कुमावत के गोल्ड मेडल जीतने पर उसके निवास पर किया भव्य स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ।शहर की बेटी ट्विंकल कुमावत व पप्पूलाल कुमावत निवासी आवल खेड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भव्य स्वागत किया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि चित्तौड़ शहर के पावटा चौक के मीणा पाड़ा निवासी कन्हैयालाल कुमावत की पुत्री ट्विंकल कुमावत के युथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नेशनल चैंपियनशिप 2021 दिल्ली में आयोजित सीनियर वर्ग के 65 किलोग्राम वर्ग में उत्तराखंड की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने पर वह राजस्थान को पहलवानी में एकमात्र स्वर्ण पदक दिलवाने पर व एथेलिस्ट पप्पू लाल कुमावत आवल खेड़ा निवासी के भी एथेलिस्ट में 5 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर आज ट्विंकल कुमावत के निवास स्थान पर एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पार्षद रमेशनाथ योगी, बालमुकुंद मालीवाल, देवराज साहू, पार्षद प्रतिनिधि नगेद्र सिंह राठौड़, राजेश सोनी निवास स्थान पहुंच कर ट्विंकल कुमावत का शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। एथेलिस्ट पप्पूलाल कुमावत का भी माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया, साथ ही सत्यनारायण व्यामशाला के संचालक गुरु भंवर सिंह चौहान व्यामशाला के वरिष्ठ पहलवान राजकुमार एणिया, जिला कुश्ती संघ के सचिव पहलवान रतन गुर्जर, व्यामशाला के सह कुश्ती प्रशिक्षक पहलवान कमलेश गुर्जर व पिता कन्हैयालाल व परिवार जनों का भी स्वागत किया गया।
Don`t copy text!