Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-निम्बाहेड़ा-पुलिस की बड़ी कार्यवाही 05 लाख, 02 हजार रुपये नकद व 06 टायर जब्त, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेडा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर द्वारा थाना हाजा से सुन्दरपाल हैड कानिस्टेबल के नेतृत्व में कानिस्टेबल प्रमोद, विधाधर, चालक रामकुमार की टीम गठित की गई उक्त टीम ने दिनांक 01.09.21 को सर्कल गश्त एवं नाकाबन्दी के दौरान बडौली माधोसिंह चौराया पहुंची जहा पर रोड के साईड में एक बोलेरो पिकअप खडी हुई थी जिसके पास तीन व्यक्ति आपस में लडाई झगडा कर रहे थे जो पुलिस की गाडी को देखकर बोलेरो पिकअप में बैठकर नीमच की तरफ भागने लगे ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होने से हैड कानि मय जाब्ता ने सरकारी वाहन को बोलेरो पिकअप के आगे लगा बोलेरो पिकअप को बामुश्किल रोका। हैड कानि. ने नाम पता पुछा तो गाडी चालक ने अपना नाम द्वारका पिता बापूलाल बागरिया निवासी नारायणी खेडा उर्फ सेमरोल खेडा जिला मन्दसौर व साथी व्यक्ति ने अपना नाम मोहन पिता मांगीलाल चन्द्रवंशी निवासी बागरी मोहल्ला श्यामगढ जिला मन्दसौर एम.पी तथा राधेश्याम पिता बापूलाल बागरी निवासी नारायणी खेडा थाना गरोठ जिला मन्दसौर (एम.पी.) होना बताया।
उक्त तीनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होने से गाडी की तलाशी ली गई तो चालक सीट के पास एक काले रंग का बेग पडा हुवा मिला जिसको खोलकर देखा को बेग के अन्दर 500-500 रूपये की 10 गड्डिया तथा 100-100 रूपये के 20 नोट मिले। कुल 5,02,000 रूपये मिले तथा बोलेरो पिकअप के पीछे अन्दर 06 टायर रिम सहित पुराने इस्तेमाली मिले। उक्त रुपयों व टायरों के बारे में पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही देने से 5,02,000 रूपयों व 06 टायरों को जब्त किये गये।
बोलेरो पिकअप के कागजात नही होने से एम.वी. एक्ट में जब्त की गई। द्वारका, मोहन, राधेश्याम को शान्ति भंग के आरोप में गिरप्तार किया। जब्त शुदा रुपयों व टायरों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
Don`t copy text!