Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-पत्रकार ने डुप्लीकेट चाबी बनवा चुराई एनआरआई मित्र की कार, पुलिस रिमांड में आया सामने, एएसपी ने किया खुलासा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ में एनआरआई दोस्त की कार चोरी के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है जिसमें एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल ने मंगलवार को शहर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के प्रताप नगर निवासी रमेश चंचलानी की कार चोरी के मामले में पत्रकार नरेश ठक्कर को गिरफ्तार किया गया जिसे 30 अगस्त को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया था, अभियुक्त नरेश ठक्कर से रिमांड के दौरान पहले दिन पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा, कड़ाई से पूछने पर स्वयं ने ही कार चोरी करना बताया।
एएसपी देवल ने बताया कि अभियुक्त नरेश ठक्कर ने पूछताछ में बताया कि करीब 2 माह पूर्व में रमेश चंचलानी से कार मांगकर उदयपुर गया था जहां पर रेती स्टैंड उदयपुर पहुंचकर चाबी बनाने वाले से उक्त कार की चाबी बनवा ली और चाबी लेकर काफी दिनों से उक्त कार चोरी करने की फिराक में था जिस पर अभियुक्त ने 14 अगस्त की शाम से ही लगातार कार मालिक रमेश चंचलानी की लोकेशन का पता रखकर देर रात्रि घर के बाहर खड़ी कार अपने पास रखें डुप्लीकेट एक्स्ट्रा चाबी से चोरी करके छिपाना बताया और कार के खुद ने ही ब्रश से साइड का कुछ कलर खराब कर दिया व पुलिस एवं प्रार्थी को गुमराह करने का प्रयास करता रहा।
19 अगस्त को प्रातः अभियुक्त नरेश ठक्कर कार लेकर चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर सिंहपुर, कपासन, डबोक होता हुआ उदयपुर माछला मंगरा में स्थित हाई कार डेकोरेशन गैराज पर गया रास्ते में कार की नंबर प्लेट खोल लिया गेराज मालिक को कहा कि कार का कलर खराब हो गया है इसे वापस कर देना व कार के सीट कवर नए लगाने हैं व लेमिनेशन करना है फिल्म लगा देना जिसके पीछे अभियुक्त की मंशा थी कि कार 8-10 दिन गैराज पर सुरक्षित रहेगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा एवं कार कलर बदलने के बाद कोई पहचानेगा का भी नहीं उसके बाद अभियुक्त नरेश ठक्कर बस से चित्तौड़गढ़ आ गया एवं दिनांक 25 अगस्त 2021 को अभियुक्त पुनः हाई चॉइस डेकोरेशन माछला मंगरा पर गया। वह कार के कलर नहीं होकर केवल कुछ डेंटिंग थी जिस पर अभियुक्त ठक्कर ने जहां कलर खराब था वहां पर पहले वाला कलर ही वापस करने की गेराज वाले को कहा तथा अभियुक्त अपने साथ दूसरे नंबर की नंबर प्लेट लेकर गया जो कार के लगा दी तथा एक-दो दिन बाद आकर कार ले जाने की बात गैरेज वाले को कहकर वापस चित्तौड़गढ़ आया एवं बाद में मेहसाणा गुजरात चला गया।
अभियुक्त नरेश ठक्कर की सूचना पर आज 31 अगस्त को अनुसंधान अधिकारी भगवान सिंह झाला उप निरीक्षक थाना सदर ने मय जाब्ता अभियुक्त के उदयपुर पहुंच कर चाबी बनवाने की तस्दीक की एवं प्रकरण में कार बरामद की।
अभियुक्त नरेश ठक्कर से चोरी की वारदात के पीछे क्या उद्देश्य रहा एवं अन्य कोई साथी वारदात में शरीक हो तो उनके संबंध में पूछताछ अनुसंधान जारी है।
Don`t copy text!