Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राष्ट्रीय खेल दिवस पर अमृत महोत्सव का आगाज़ खेल दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले में फ़्रीडम रन 2.0 का अयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में स्वतंत्रता के 75वे वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न ब्लॉक में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।

पाड़ावास(बेंगू): नेहरू युवा केंद चित्तौड़गढ़ विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी चित्तौड़गढ़ सन्तोष चौहान के निर्देशानसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी के अम्रत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 शपथ ग्रहण कार्यक्रम युवा मंडल पाड़ावास ब्लॉक बेगू में युवा मंडल अध्यक्ष डोराई संजय शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक देवराज सिंह चुंडावत, अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने भाग लिया व स्वयं को फिट ओर स्वस्थ्य रखने के साथ अपने परिवार मित्रो एवं समुदाय को प्रोत्साहित , सबल समर्थ राष्ट सक्रिय स्वावलंबी समाज के निर्माण अपने जीवन मे रोजाना तीस मिनट की सभी शारिरिक गतिविधियों को शामिल करने का एवं “फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज” का संकल्प लिया वन्दे मातरम भारत माता की जय, जय हिंद के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत रन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष रवि चुंडावत सचिव विमल धाकड़ किशन सिंह रणजीत सिंह कुलदीप सिंह संजय धाकड़ अंकित शर्मा लोकेश शर्मा हिम्मत सिंह आदि युवा मंडल सदस्य उपस्थित थे।

निंबाहेड़ा: नेहरू युवा केंद संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, जिला युवा अधिकारी चित्तौड़गढ़ सन्तोष चौहान के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत शपथ ग्रहण एवं दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम ग्राम पंचायत सतखंडा एवं महमुदगंज में किया गया। ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक पप्पू रैगर ने बताया कि प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़चढकर भाग लिया व स्वयं को फिट रखने और अपने परिवार जनों को स्वस्थ रखने हेतु संकल्प लिया और अपने जीवन में प्रतिदिन 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने का संकल्प किया। इसी के साथ कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत रन कार्यक्रम आयोजित किया गया, दौड़ में प्रथम ललित सिंह, द्वितीय शरवान प्रजापत एवं तृतीय युवराज सिंह रहें। कार्यकर्म में सरपंच राज कंवर, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल सतखंडा के अध्यक्ष कुलदीप, उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, सचिव राम लाल डांगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

लांगंच (कपासन) : आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में कपासन ब्लॉक में लांगच गांव में आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया और साथ ही इस मौके पर युवाओं और खिलाड़ियों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन भी किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धरमराज जाट के नेतृत्व में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फ़्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोच रणवीर सिंह थे।कार्यक्रम में युवाओं और खिलाड़ियों को संबोधित पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश सुखवाल ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने वाले हर स्वाधीनता सेनानी से जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समर्थ राष्ट्र एवं स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु अपने जीवन में 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प दिलाया। फ्रीडम रन में युवाओं को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फ्रीडम रन में प्रथम स्थान शंकर सुथार, द्वितीय स्थान मुकेश जाट एवं तृतीय स्थान पुराण गाडरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश सुखवाल पूर्व स्वयंसेवक ने किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल लांगच ने किया। कार्यकर्म में मंडल अध्यक्ष कैलाश सुखवाल,पुराण गोस्वामी, कमलेश सुथार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Don`t copy text!