वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आज रविवार को जिला चित्तौड़गढ़ में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार मेगा कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसके तहत कुल 390 सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें 52710 कुल लक्ष्य के विरुद्ध 41376 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में प्रत्येक राजकीय चिकित्सा संस्थानों (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /उप स्वास्थ्य केंद्र) पर एवं जिला मुख्यालय पर जीएनएमटीसी, डीईआईसी, धर्मशाला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, कीरखेड़ा, भोईखेड़ा, सिटी गर्ल्स स्कूल एवं रोज पिटल्स स्कूल पर कोविड टीकाकरण किया गया।
अब तक जिले में कुल 1041099 लक्ष्य के विरुद्ध 755895 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है जो कि कुल लक्ष्य का 72 प्रतिशत है।