वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक और सिलिकोसिस पॉलिसी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर मोनेटरिंग समिति की बैठक ज़िला कलक्टर तारांचद मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को सायं 5 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के समिति कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं से वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जे पी अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय ने नेशनल एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटीजन के तहत बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
मोबाइल से सीधे नंबर मिलाकर कोई भी सीनियर सिटीजन अपनी बात कह सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना, कानूनी सलाह, भावनात्मक सहारा, फील्ड इंटरवेंशन जैसे किसी भी तरह की प्रताड़ना से सुरक्षा प्रदान करना हैं। सभी आम वरिष्ठ नागरिक इस हेल्पलाइन का लाभ उठा पाएंगे।
बैठक में जिला कलेक्टर के स्तर से वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम अंतर्गत गठित जिला समन्वय समिति में सदस्य हेतु रूचि रखने वाले सक्रिय वरिष्ठजनों के प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये गये। ये प्रस्ताव अगले माह 15 सितम्बर तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराये जा सकते है।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ितों को मृत्यु के बाद राहत राशि देने से बेहतर है कि समय से श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच हो और बिमारी का समय से पता लगा कर उन्हें उपचार दिया जा सके। जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस के रोकथाम हेतु श्रमिकों को जागरूक करने, कार्य योजना बनाने, सुरक्षा मानकों का प्रचार-प्रसार करने और श्रमिकों से निरंतर संवाद करने के निर्देश खनन विभाग, श्रम विभाग व उद्योग विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दिशा में पहले से कार्य कर रही संस्थाओं को साथ लेने, उनके अनुभव से सिखने और मदद लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाव बेहतर है और हमें श्रमिकों को सिलिकोसिस से बचना है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस बीमारी का प्रभाव कम है, क्योंकि यहाँ सेंडस्टोन की माइंस कम है। फिर भी जिला कलक्टर ने एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस जांच करवाने और प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी प्रदान किये।
बैठक में पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खनन व श्रम विभाग आदि के अधिकारी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से परवीक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जीनगर व सहायक प्रशासनिक अधिकारी नारायण प्रसाद मीना उपस्थित रहे।