वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर उपखंड मुख्यालय पर लाल मुंह के बंदर का आतंक कम नहीं हो रहा है। इस लाल मुंह के बंदर के द्वारा अनेक जनों को काट लिया है ।
ग्रामीण जनों ने प्रशासन को इसे पकड़ने हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया परंतु इस और कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
बुधवार को प्रातः धोबी मोहल्ले में एक परिवार सो रहा था तभी यह लाल मुंह का बंदर खुले कमरे में पहुंच गया एवं वहां सो रही हिना धोबी पुत्री मोहन लाल धोबी के समीप पड़ा मोबाइल ले भागा।
दूसरी छत पर जाकर कुछ देर इसने मोबाइल के साथ मस्ती की तत्पश्चात मोबाइल के पीछे लगा कवर हटा दिया एवं उसके अंदर रखे नोट भी फाड़ दिए।
गनीमत रही कि उसी दौरान उस युवती का भाई दूसरी छत पर पहुंच गया एवं उसने बंदर को रोटी एवं भुट्टे का प्रलोभन दिया रोटी एवं भुट्टे को देखकर लाल मुंह के इस बंदर ने मोबाइल को एक तरफ रख कर रोटी एवं भुट्टे को पकड़ लिया जिससे मोबाइल टूटने से भी बच गया। बंदर के द्वारा जैसे ही मोबाइल को एक तरफ रखा तो उस बालिका की सांस में सांस आ गई क्योंकि मोबाइल फोन एंड्राइड होने के साथ-साथ लगभग 15 से 20 हजार का था।
ग्रामीण जनों ने विशेषकर महिलाओं एवं युवतियों ने कहा कि इस लाल मुंह के बंदर को शीघ्र पकड़ कर अन्यत्र छोड़ा जाए।