वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक भक्त ने अनोखी भेंट की भेंट।
श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंटकक्ष कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ के एक भक्त ने चांदी से निर्मित अफीम का पौधा भेंट किया। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरण निवासी एक श्रृद्धालु ने गत दिनों अपनी अफीम की फसल की रक्षा करने के लिए भगवान श्री सांवलिया सेठ से प्रार्थना की थी। जिस पर भगवान ने उस भक्त की प्रार्थना को सुन लिया तथा श्रृद्धालु की अफीम की फसल को बरसात तथा मौसम के द्वारा नष्ट होने से बचा लिया। भक्त ने अपनी मन्नत के अनुसार 100 ग्राम वजन की चांदी से एक अफीम का पौधा तैयार करवाया। यह अफीम का पौधा हुबहू अफीम के पौधे के जैसा नजर आ रहा है। जिसमें पौधा, पत्ते डोड़ा तथा डोडे के चीरा लगाकर अफीम निकली हुई दर्शाया गया। इस भक्त ने अपनी अनोखी भेंट मंदिर मंडल भेंटकक्ष कार्यालय में जमा करवा कर भेंट की रसीद प्राप्त की। मंदिर मंडल कर्मचारी संजयकुमार मण्डोवरा ने मंदिर मंडल के द्वारा श्रृद्धालु को उपरना पहनाकर तथा प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया।