वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़-आरटीओ द्वारा हाइवे पर अचानक कंटेनर को रुकवाने उस समय भारी पड़ गया जब खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रही यात्रियों से भरी क्रूजर कंटेनर के पीछे घुस गई जिससे 5 यात्री गम्भीर घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरटीओ वाले गफलत से गाड़ियों को फोर लाइन के बीच में रुकवा कर कार्रवाई कर रहे थे इस दौरान मंगलवार सुबह 8:30 से 9:00 के बीच आरटीओ विभाग की गाड़ी रोलहेड़ा पुलिया ले पास फोर लेन पर खड़ी थी जोकि जयपुर जाने वाले रास्ते पर की तरफ खड़ी थी जिन्होंने एक कंटेनर को गफलत से रोड के बीच मे ही रुकवा दिया जिससे पीछे से आई एक क्रूजर गाड़ी जो कि मध्य प्रदेश मनासा से खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे यात्रियों से भरी थी जिसमे 8- 9 यात्री सवार थे, जो कंटेनर के बीच रास्ते में ही रोके जाने के कारण क्रूजर कंटेनर में जा घुसी और उसमें बेठे 5 यात्री गंभीर घायल हो गए।
मौके पर पार्षद रामचंद्र माली, निलेश नीलमणि, पार्षद दिनेश गवारिया, कैलाश गवारिया, बंसीलाल गवारिया, नरेंद्र गवारिया, देवकिशन, शंकर लाल जाट आदि ने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरटीओ विभाग वाले अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए।
सूचना पर चन्देरिया थाने से एएसआई सुरेश गिरी, रईस मोहम्मद ओर कॉन्स्टेबल कालु सिंह पहुचे तब तक ग्रामीणों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुचा दिया था।