वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
राजस्थान सर्राफा संघ के बैनर तले चित्तौड़गढ़ सर्राफा स्वर्णकार एसोसिएशन ने होल मार्किंग के प्रावधानों को हटाने को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मांग की।
महामंत्री किशन पिछोलिया ने कहा कि डीआईएस एचयुआईडी के माध्यम से क्वालिटी कंट्रोल करके व्यापार को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।
एसोसिएशन अध्यक्ष लोकेश चिपड ने बताया कि इस नियम के बाद व्यापार बेहद प्रतिबंधित हो जाएगा, देश में इंस्पेक्टर राज लागु हो जाएगा। यह व्यापार के अनुकूल नही है, इसलिए इसे हटाने को लेकर संघ ने मांग की है।
इस दौरान नारायण सोनी, पुष्कर सोनी, लोकेश डाँगी, हंसराज अब्बानी गोपाल सोनी, विष्णु सोनी,रतन डाँगी, सुरेश डाँगी, अभय नाहर व कमलेश मेहता आदि ने नारेबाजी करते हुए इस प्रावधान को समाप्त करने की मांग की।