Invalid slider ID or alias.

अवैध गैस रिफलिंग एक साल में दूसरी बार मकान में गैस रिफलिंग का बड़ा कारोबार पकड़ा, 30 सिलेंडर सहित उपकरण जब्त।

चित्तौड़गढ़
रसद विभाग की टीम ने एक साल बाद फिर शहर के राजीव काॅलोनी मीरानगर स्थित एक आवासीय मकान में घरेलू गैस के अवैध काराेबार का भंडाफोड़ किया। 30 सिलेंडर जब्त किए। एक साल में इसी गाेदाम व दुकान पर यह दूसरी कार्रवाई है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शहर में गैस रिफलिंग की शिकायत मिलने पर डीएसओ विनय शर्मा के साथ प्रवर्तन अधिकारी मंजीतसिंह, हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक शिवराम चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर, स्पाट एनालिस्ट शंभूलाल व्यास, हरिश शर्मा सोमवार दोपहर मीरागनर से सटे राजीव काॅलोनी में एक आवास पर पहुंचे।
यहां घरेलू भारत गैस के तीन सिलेंडर व तीन रिफिल मोटर मय पाइप नोजल लगे मिले। दुकान पर रिफिल करने का चार्ज 70 व 100 रुपए अंकित किया बोर्ड लगा था। मौके पर विनित सोनी मिला, विनित ने बताया कि घरेलू तीन सिलेंडर व तीन मोटर रिफलिंग की पड़ी है। पास की दुकान के बारे में पूछा ताे उसने चाबी नहीं होने की बात कही। विनित से बार बार कहने पर भी गोदाम का ताला नहीं खोला।
अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधिकारी माैके पहुंचे। पुलिस व लाेगाें की मौजूगी में गोदाम खोला। गोदाम में 21 घरेलू गैस सिलेंडर, तीन पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर, 19 किलो वाले तीन सिलेंडर मिले। गोदाम को लाॅक कर दिया। गैस सिलेंडर कब्जे में लिए। डीएसओ विनय शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में 24 घरेलू (14.2 किलो ग्राम), तीन (19 किलो ग्राम) व तीन (पांच किलोग्राम) के 30 सिलेंडर तथा तीन रिफलिंग पंप, एक रिफलिंग पाइप तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त कर मैसर्स गायत्री गैस सर्विस के प्रतिनिधि रतनलाल के सुपुर्द किया। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

Don`t copy text!