Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-तेज बारिश और हवाओ के चलते खेतो में बिछ गई मक्का की फसल, किसानों को भारी नुकसान, मुहावजे की मांग।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जिले के कई क्षेत्र में तेज बारिश और हवाओ के चलते खेतों में खड़ी मक्के कि फसल आड़ी पड़ जाने के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बिलासीराम जाट, अशोक जाट ओर अविनाश ने बताया कि पाटनिया गांव सहित आस पास के गांवो में तेज बारिश और हवाओ के कारण अधिकांश किसानों की मक्के की फसलें आड़ी पड़ गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
इधर गिलुण्ड पूर्व सरपँच हेमराज भोई ने बताया कि गिलुण्ड सहित आसपास के गांव, घटियावली, भाटियो का खेडा, मायरा, बामणिया आदि कई गांवो में मक्का की फसल खेतो में बिछ जाने से बुरी तरस से खराबा हुआ है, इसका सर्वे करवा जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलवाया जाने की किसानों ने मांग की।
इस दौरान रतनलाल सालवी, दिनेश वैष्णव सहित कई कृषक मोजुद रहे जिन्होंने जल्द सर्वे करवा मुहावजे की मांग की।
Don`t copy text!