वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर।भदेसर थाना क्षेत्र के सोडावास गांव में 17 जुलाई को लीला पत्नी कालू लाल मेघवाल के साथ हुई मारपीट लज्जा भंग, जातिगत गाली गलौज हुए। इसकी रिपोर्ट लीला पत्नी कालू लाल मेघवाल ने 18 जुलाई को भदेसर थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की जिसकी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 6 अगस्त को सोडावास पहुंचकर घटना की संपूर्ण जानकारी से अवगत हुए।
बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि गांव के 2 लोगों द्वारा कुए पर बकरियां चरा रही है अकेली गर्भवती महिला के साथ मारपीट लज्जा भंग जातिगत गाली गलौज की गई इसकी सूचना समय पर थाने में दी गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। आगे बताया कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के साथ मिलकर इस केस को रफा-दफा करने में लगी हुई है क्योंकि अभियुक्त गण द्वारा लीला के पति कालू लाल पर फर्जी बकरी चोरी की रिपोर्ट देकर गिरफ्तार करवा दिया जो पूर्णता झूठ पर आधारित है पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे केस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कालू लाल को गिरफ्तार किया लेकिन वास्तविक घटनाओं पर पर्दा डालने के लिए अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जो पुलिस प्रशासन संदेह के घेरे में है।
बड़ी सादड़ी विधानसभा अध्यक्ष सुरेश चंद्र नायक ने कहा कि राजस्थान पुलिस का स्लोगन है अपराधियों में डर आमजन में विश्वास स्लोगन के विपरीत कार्य कर रही है भदेसर पुलिस जो अति निंदनीय है।
जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट, लज्जा भंग एवं जातिगत गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो मेघवाल समाज के साथ समस्त सामाजिक संगठन मिलकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।