चित्तौड़गढ़- जिले भर में हुए कायर्क्रम घर-घर औषधि योजना का हुआ आगाज, जिला स्तरीय कार्यक्रम में पौधों का वितरण कर किया शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। रविवार को प्रदेश भर में घर-घर औषधि योजना का आगाज हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले में भी शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान इसकी शुरुआत हुई। इस दौरान जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक, सीजेएम राकेश गोयल, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही समस्त उपखण्डों एवं कई ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम रखे गए। सभी जगह लोगों में अभियान को लेकर उत्साह देखा गया।
ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिन जड़ीबूटियों की बात बचपन से सुनते आ रहे थे आज सरकार उसे अभियान अभियान के रूप में घर घर ले जा रही है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि इस कल्याणकारी योजना को साकार करने में सामुदायिक सामूहिक भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें पर्यावरण एवं वृक्षों का महत्व बता दिया है। हम सभी का कर्तव्य है कि इस अभियान को सफल बनाएं।
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं चिरंजीवी योजना सहित कई योजनाएं शुरू की है। शायद ही किसी सरकार ने आमजन के लिए इतनी अधिक योजनाएं शुरू की हों। सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा आमजन के स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहते हैं। घर-घर औषधि योजना की शुरुआत करना उनका यही संदेश बताता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी अधिक से अधिक इस योजना का प्रचार प्रसार करें एवं घर-घर तक पौधे पहुंचाने में सहयोग करें।
उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने घर घर बिजली योजना की विस्तार से सभी को जानकारी दी एवं वन विभाग द्वारा इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष 1 लाख 63 हजार 751 परिवारों को 14 लाख 41 हजार अश्वगंधा, कालमेघ, गिलोय और तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे।
जिला एवं सेशन जज ने दिलाई शपथ
कार्यक्रम में पहुंचे जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक ने सभी लोगों को अपने आसपास के 10-10 घरों में पौधे लगाने के लिए शपथ दिलाई एवं सभी को इस अभियान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मंच से जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की कार्यशैली की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में पहुंचे बार एसोसिएशन अध्यक्ष सावन श्रीमाली को प्रेरित कर सभी अधिवक्ताओं से पौधारोपण करने की शपथ दिलाई।
विद्यालय में औषधि उद्यान की स्थापना हुई
शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम के बाद औषधि उद्यान की स्थापना की गई। इस हेतु जिला एवं सेशन जज, जिला कलेक्टर, पूर्व विधायक जाड़ावत, सभापति शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने औषधीय पौधों का पौधारोपण किया।
क्या है इन पौधों के उपयोग
अश्वगंधा: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी, शारीरिक कमजोरी, मानसिक तनाव, मांसपेशियों व शरीर के जोड़ों के दर्द में लाभप्रद, अनिद्रा दूर करता है एवं शरीर को हष्ट पुष्ट बनाता है।
गिलोय: रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है, खांसी व अस्थमा में लाभप्रद, पुराना बुखार, त्वचा के रोग, मधुमेह, प्लीहा वृद्धि, खांसी, जुखाम, सिरदर्द आदि रोगों में लाभप्रद, बुखार और टाइफाइड में बेहद लाभदायक, पीलिया रोग व लीवर के रोगों को दूर करता है।
कालमेघ: यकृत को शक्ति प्रदान करता है, पाचन में उपयोगी, भूख बढ़ाने, जोड़ों के दर्द, सूजन व आंत्र सम्बन्धी रोगों में उपयोगी। हृदय को शक्ति देता है तथा पेट की गैस, कब्ज और मधुमेह में भी लाभकारी है।
तुलसी: जुखाम, खांसी व बुखार में उपयोगी, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि।