Invalid slider ID or alias.

आकोला-मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा लॉकडाउन सारथी सम्मान समारोह आयोजित “बेहतरीन कवरेज पर पत्रकार को किया सम्मानित”।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@डेस्क।
आकोला। मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा लॉकडाउन सारथी सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारियों, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
भूपालसागर पंचायत समिति सभागार में आयोजित समरोह में मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आनंद वर्धन पी शुक्ला, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह हाडा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र जीनगर, उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, एडमिशन डायरेक्टर तरुण दाधीच, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रतन लाल जाट, पूर्व प्रधान पुष्पा कुंवर भाटी, जीएसएस अध्यक्ष प्रताप सिंह भाटी रहे।
प्रधान राणावत ने इस मौसम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। साथ की कोराना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी से सतर्क रहते हुए कॉरोना गाइडलाइन की पालना करने की बात कही।
मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा लॉकडाउन सारथी सम्मान समारोह आयोजित मे कोरोना काल में क्षेत्र का बेहतरीन कवरेज पर सिराजुद्दीन शेख का साफा पहनाकर मोमेंटो से सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में आकोला क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य शंभु लाल गाडरी, प.स. सदस्य चमन खटीक, मुरला सरपंच भेरूलाल जटिया, निलोद सरपंच उदयलाल जाट, पारी सरपंच अम्बालाल गुर्जर, पटोलिया सरपंच प्रतिनिधि माधवलाल जाट, चोरवडी सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मेनारिया, लालाराम मेघवाल, शंकरलाल जाट ️सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित थे।
Don`t copy text!